Dhanbad News : महुदा क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों के पौ बारह हैं. सोमवार की रात महुदा थाना क्षेत्र की तारगा बस्ती में एक साथ तीन घरों के पांच कमरों का ताला तोड़कर हुई चोरी के मामले में अभी पुलिस जांच-पड़ताल कर ही रही थी कि मंगलवार की रात अपराधियों के दल ने सिंगड़ा बस्ती के दो घरों को निशाना बनाया. कुणाल कुमार साहू एवं सुकर महतो के घर से अलमारी व बक्सा तोड़कर नगदी 65 हजार व जेवरात सहित लगभग डेढ़ लाख की संपत्ति ले भागे. चोरों ने कमरों को बाहर से बंद कर दिया था. कुणाल के घर से नगदी 50 हजार रुपये व 60 हजार के सोने-चांदी के गहने ले भागे. चोरी गये गहनों में सोने का झुमका, मांगटीका पदक व चांदी की मठिया शामिल है. वहीं सुकर महतो के घर से नगदी 15 सौ रुपये व लगभग 18-20 हजार के गहने शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें