जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में हृदय की पीड़ित मरीजों के इलाज की सुविधा नहीं है. इमरजेंसी स्थित लावारिस वार्ड में भर्ती 78 वर्षीय बुजुर्ग ठाकुर प्रसाद साव हृदय रोग से पीड़ित हैं. वह दुमका के रहने वाले हैं. परिवार में कोई नहीं हैं. लंबे समय से धनबाद स्टेशन रोड में रहकर वे मजदूरी करते थे. 25 अप्रैल को अचानक वह बेहोश होकर गिर गये. स्टेशन रोड के दुकानदारों ने उन्हें 108 एंबुलेंस से एसएनएमएमसीएच भेजा, लेकिन परिवार का कोई सदस्य नहीं होने के कारण उन्हें लावारिस वार्ड में भर्ती करा दिया गया. शुरुआती जांच में उन्हें हृदय की बीमारी होने की जानकारी हुई. चिकित्सकों ने उन्हें मेमोग्राफी व अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी है. लेकिन अस्पताल में दोनों ही जांच की व्यवस्था नहीं है. निजी केंद्र में जांच के लिए सात से आठ हजार रुपये की जरूरत है. लेकिन जांच कराने के लिए उनके पास पैसे नहीं है. ऐसे में उनका इलाज नहीं हो पा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें