धनबाद नगर निगम की ओर से संचालित अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (यूआम) में संसाधनों का घोर अभाव है. मरीजों को दवा लिखने की पर्ची तक उपलब्ध नहीं है. जी हां, केंद्र खुलने के बाद से अब तक मरीजों को दी जाने वाली चिकित्सीय पर्ची उपलब्ध नहीं करायी गयी है. इलाज के लिए आरोग्य आयुष्मान मंदिरों में पहुंचने वाले मरीजों को कागज पर दवा लिख कर थमा दी जाती है. जबकि नियमानुसार केंद्र में अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर के लेटर पैड पर दवा लिखना है. मंगलवार को नगर निगम द्वारा संचालित अर्बन आरोग्य आयुष्मान मंदिर का निरीक्षण करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को कई केंद्रों में खामियां पायीं.
संबंधित खबर
और खबरें