Dhanbad News : केबल में आयी खराबी से बाबूडीह समेत कई इलाकों में 30 घंटे गुल रही बिजली

गुरुवार की दोपहर 12 बजे पॉलिटेक्निक के समीप 33 केवीए केबल में आयी थी खराबी, शुक्रवार की शाम छह बजे हुई दुरुस्त

By NARENDRA KUMAR SINGH | April 19, 2025 1:17 AM
an image

पॉलिटेक्निक के समीप जेबीवीएनएल के 33 केवीए सप्लाई अंडरग्राउंड केबल में आयी खराबी के कारण बाबूडीह, पॉलिटेक्निक समेत विभिन्न इलाकों में रहने वाले लोगों को गंभीर बिजली संकट का सामना करना पड़ा. गुरुवार की दोपहर लगभग 12 बजे पॉलिटेक्निक सबस्टेशन के कुछ दूरी पर 33 केवीए अंडरग्राउंड केबल में खराबी आयी थी. इससे बाबूडीह, पॉलिटेक्निक समेत विभिन्न इलाकों की बिजली सप्लाई पूरी तरह ठप हो गयी. पॉलिटेक्निक सबस्टेशन के कुछ फीडरों में होने वाली बिजली सप्लाई बंद होने के बाद जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने पेट्रोलिंग शुरू की. गुरुवार की रात फॉल्ट का पता लगाया जा सका. रात होने के कारण मरम्मत कार्य नहीं हुआ. शुक्रवार को पुटकी स्थित स्टोर से नया केबल मंगवाने के बाद मरम्म्त कार्य शुरू किया गया. दिनभर चले मरम्मत कार्य के बाद शुक्रवार की शाम लगभग छह बजे, 30 घंटों के बाद प्रभावित इलाकों में बिजली सप्लाई शुरू की गयी.

सरायढेला के कई इलाकों में आज चार घंटे गुल रहेगी बिजली :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version