धनबाद : दो घंटे में तीन बुजुर्गों की मौत, ओल्ड एज होम की मदद के लिए सामने आए सामाजिक कार्यकर्ता

धनबाद के ओल्ड एज होम में दो बुजुर्गों की मौत के बाद हड़कंप मच गया. लेकिन अधिकारी ने इन मौतों के सामान्य बता रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2024 10:02 PM
feature

धनबाद शहर के साबलपुर सहयोगी नगर सेक्टर तीन स्थित सरकारी ओल्ड एज होम में रह रहे तीन बुजुर्गों की दो घंटे के अंतराल में मंगलवार को मौत हो गयी थी. मौत का कारण लू लगना बताया गया. दूसरी तरफ, मीडिया में खबर आने के बाद गुरुवार को दो सदस्यीय प्रशासनिक टीम ने मामले की जांच की. जांच टीम के समक्ष सभी ने कहा कि चारों बुजुर्गों की मौत सामान्य थी.

अधिकारी ने कहा मौत है सामान्य

उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने गुरुवार को बताया कि जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को ओल्ड एज होम भेजा गया था. वहां बुजुर्गों से बातचीत की. साथ ही संचालकों से भी बातचीत कर बयान लिया गया. बुजुर्गों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है.

कई संगठनों के सदस्य आये सामने

प्रभात खबर ने गुरुवार के अंक में ओल्ड एज होम की कुव्यवस्था की खबर को प्रमुखता से उठाया. इसके बाद गुरुवार को कई सामाजिक संगठन आगे आये और वृद्धाआश्रम में अपनी ओर से दो कूलर, इंवर्टर व बैट्री लगवाये. उन लोगों ने बताया कि खबर पढ़कर वे मर्माहत हुए और एक नागरिक के कर्तव्य का पालन करते हुए अपने खर्च से वहां कूलर, इंवर्टर व बैट्री की व्यवस्था की. उनकी कोशिश है कि बुजुर्गों को राहत मिले. यही नहीं सरकारी डॉक्टर भी पहुंचे और एक-एक बुजुर्ग की मेडिकल जांच की. हालांकि आज भी ओल्ड एज होम में तीन बुजुर्गों की हालत नाजुक है. प्रशासनिक स्तर पर भी ओल्ड एज होम में और सुविधाएं बहाल करने की आवश्यकता है.

मेडिकल जांच सुविधा बहाल करने की है आवश्यकता

सामाजिक कार्यकर्ता मिठू सरिया ने कहा कि प्रशासन की ओर से यहां नियमित मेडिकल जांच की सुविधा बहाल करने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि दो और कूलर एक-दो दिन में ओल्ड एज होम को उपलब्ध कराया जायेगा. इन्होंने किया दान : कमल पोद्दार, वृजेश नारनोली, मिठू सरिया, पवन सिंह, सरोज सिंह, राजेंद्र अग्रवाल, अजय सिंह चौहान, दयाशंकर सिंह, मुकेश देव, प्रेम चंद्र, जय प्रकाश गोयल.

Also Read : टुंडी में पहाड़ पर बन रहा है हाथियों के लिए जलाशय

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version