Dhanbad News : सेल के टासरा ओपनकास्ट परियोजना में रोहड़ाबांध, गोशाला, टासरा बस्ती के लोगों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त 42 एकड़ जमीन पर बहुमंजिली इमारत बलियापुर प्रखंड के आसनबनी पंचायत में बनाया गया है. नयी टाउनशिप में तीन हजार विस्थापितों को पुनर्वासित करने की योजना है. आसनबनी परियोजना में बलियापुर प्रखंड के आसनबनी, सरसकुंडी और कालीपुर के कुल 380 लोगों ने अपनी जमीन दी है. मुआवजा के रूप में 31 मई तक कुल 240 लोगों के बीच लगभग 22 करोड़ रुपए का भुगतान हो चुका है. 20 रैयतों के आवेदन पर मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया चल रही है. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राम नारायण खलको ने बताया कि सडसाकुंडी, कालीपुर और आसनबनी मौजा में जमीन अधिग्रहण को लेकर कोई विवाद नहीं है. मात्र 15 फीसदी लोग बचे हैं, उनमें भी अधिकतर लोगों ने मुआवजा के लिए आवेदन दिया है. केवल 20 लोग बचे हैं, जिन्होंने मुआवजा के लिए आवेदन नहीं दिया है .
संबंधित खबर
और खबरें