Dhanbad News : तिसरा पुलिस ने रविवार की देर रात एमओसीपी के बंगाली कोठी में छापेमारी कर चोरी की एक बाइक के साथ तीन युवक रोशन कुमार विष्णु व रोहित को पकड़ लिया. उनसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. युवकों ने पुलिस को बताया कि बाइक चोर का सरगना बलियापुर थाना क्षेत्र के गोलमारा निवासी राणा सिंह उर्फ रजनीश है. वह फरार बताया जाता है. उसकी धर-पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि यदि वह पकड़ा गया तो बड़े गैंग का खुलासा हो सकता है. घटना के संबंध में तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि चोरी की बाइक पर बंगाली कोठी का रोशन कुमार साव घूम रहा है. छापेमारी के दौरान रोशन ने बताया कि विष्णु कुमार झा व रोहित बर्णवाल से उसने बाइक खरीदी है. पुलिस को पता चला कि चोर गोलमारा के राणा सिंह ने विष्णु व रोहित को बाइक बेचवाया था. जिसे रोशन ने खरीदा था.
संबंधित खबर
और खबरें