Dhanbad News : यात्री का पर्स चुराकर भाग रहे तीन युवक पकड़ाये

सीआइबी धनबाद ने यात्रियों का पर्स चोरी करने वाले गिरोह के तीन लोगों को पकड़ा है. उनके पास से चोरी का पर्स बरामद हुआ. तीनों पहले भी चोरी के आरोप में जेल जा चुके हैं.

By NARENDRA KUMAR SINGH | April 29, 2025 1:53 AM
an image

धनबाद.

सीआइबी धनबाद ने यात्रियों का पर्स चोरी करने वाले गिरोह के तीन लोगों को पकड़ा है. इनमें महुदा निवासी सुनील रजक, अनुग्रह नगर धनसार निवासी अनोज सोनार और पंचगढ़ी कतरास निवासी मो शमशेर आलम शामिल हैं. उनके पास से एक यात्री से चुराया गया पर्स बरामद हुआ, जिसमें 2200 रुपये व अन्य जरूरी कागजात हैं. रविवार की रात आरपीएफ क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच धनबाद की टीम अरविंद कुमार राम के नेतृत्व में धनबाद स्टेशन में गस्त कर रही थी. टीम में सउनि शशिकांत तिवारी, सुशील कुमार, प्रधान आरक्षी मो तनवीर खान व ब्रजेश कुमार एवं आरक्षी विकास कुमार शामिल थे. इस बीच गाड़ी संख्या- 13307 अप गंगा-सतलज एक्सप्रेस प्लेटफाॅर्म संख्या दो से जैसे ही रवाना हुई, ट्रेन के पिछले जनरल कोच के यात्री चोर-चोर का शोर मचाने लगे. वहीं तीन युवक कोच से उतर कर भाग रहे थे. इस पर गश्ती टीम ने दौड़ा कर तीनों को पकड़ लिया. पूछताछ में तीनों ने एक यात्री का पर्स चोरी करने की बात कबूल ली. बताया कि मो. शमशेर आलम अपने गमछा से संबंधित यात्री को परदा किया था. वहीं सुनील रजक ने यात्री को उलझाये रखा और अनोज सोनार ने यात्री का पर्स चुरा लिया. तीनों आदतन अपराधी हैं. वे पहले भी चोरी के मामले में कई बार जेल जा चुके हैं. तीनों को जीआरपी के हवाले कर दिया गया है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version