Dhanbad News : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में रविवार को जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा केंद्र और खोरठा सहिया पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में वरिष्ठ साहित्यकार स्व. जनार्दन गोस्वामी ‘ व्यथित’ की सातवीं पुण्यतिथि मनायी जायेगी. इस अवसर पर ‘खोरठा साहित्य के विकास में व्यथित जी का योगदान एवं खोरठा भाषा की प्रासंगिक’ विषय पर संगोष्ठी भी आयोजित होगी. कार्यक्रम में प्रह्लाद चंद्र दास को ‘जनार्दन गोस्वामी व्यथित साहित्य एवं कला सम्मान-25’ से सम्मानित किया जायेगा. साथ ही 21 खोरठा साहित्यकारों, गीतकारों और कवियों को खोरठा सहिया पत्रिका सम्मान और 35 अतिथि साहित्यकारों को सम्मानित किया जायैगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो (डॉ) रामकुमार सिंह होंगे. विशिष्ट अतिथि में कुलसचिव प्रो राधानाथ त्रिपाठी, डॉ पुष्पा कुमारी और डॉ आरएन चौबे शामिल रहेंगे. आयोजन के संयोजक अनिल गोस्वामी और सचिव डॉ मुकुंद रविदास ने इसे खोरठा साहित्य के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया.
संबंधित खबर
और खबरें