Dhanbad News : अजमेर में मिला एक साल से लापता तोपचांची का बच्चा
अजमेर पुलिस उसे लेकर धनबाद पहुंची और रेल चाइल्ड के हवाले कर दिया
By NARENDRA KUMAR SINGH | June 9, 2025 12:58 AM
एक साल से लापता तोपचांची के 10 साल का बच्चा अजमेर में मिला है. अजमेर पुलिस उसे लेकर धनबाद पहुंची और रेल चाइल्ड के नितेश और गोपाल राय के हवाले कर दिया है. इसके बाद जीआरपी मेडिकल जांच के लिए उसे एसएनएमएमसीएच ले गयी. मेडिकल जांच पूरी होने के बाद उसे सहयोग विलेज बोकारो ले जाया गया है. उक्त बच्चा तोपचांची के लंगड़ीटांग का रहने वाला है. उसके पिता नहीं है. बताया जाता है कि जुलाई 2024 से वह लापता था. उसे अजमेर में रेस्क्यू किया गया. अजमेर के चंचल केयर होम में रखा गया था. उस वक्त वह कुछ भी नहीं बता पा रहा था. बाद में उसने अपना पता व पिता के बारे में जानकारी दी. इसके बाद अजमेर से धनबाद चाइल्ड लाइन से संपर्क किया गया. सात जून को पुलिस अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस से उसे लेकर धनबाद आयी.
परिवार की होगी काउंसेलिंग :
सीडब्ल्यूसी की सदस्य संध्या सिन्हा के निर्देश पर बच्चे को बोकारो के सहयोग विलेज में रखा गया है. सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी की माने, तो बच्चे के परिजनों का काउंसेलिंग की जायेगी. इसके बाद आगे की प्रक्रिया की जायेगी.
पुटकी कोलियरी गेट के पास बच्चे की पिटाई के बाद हंगामा
पुटकी. धनबाद-बोकारो सड़क पर पुटकी कोलियरी गेट के पास रविवार की रात करीब आठ बजे पेशाब करने गये 10 वर्षीय नाबालिग बच्चे की पिटाई के बाद बवाल हो गया. बच्चे के जोर-जोर से रोने की आवाज सुनकर आसपास के व्यवसायी व अन्य लोग जुट गये और करीब आधा घंटे तक हंगामा होता रहा. इधर पुटकी चेंबर अध्यक्ष मुर्तजा अंसारी भी पंहुचे. जानकारी के अनुसार बच्चा पुटकी कोलियरी गेट में समीप स्थित अपने मौसा के मुर्गा दुकान में आया था. पेशाब (लघुशंका) लगा तो वह बगल स्थित झाड़ी में पेशाब कर रहा था. वहीं बगल में रह रहे एक शिक्षक की पत्नी अपने घर से निकली तो पेशाब कर रहे बच्चे को देख आग बबूला हो गयी और गुस्से में बच्चे की पिटाई कर दी. जिससे बच्चे के कान के पास चोट लग गयी. मौके पर पहुंचे चेंबर अध्यक्ष श्री अंसारी ने घटना पर नाराजगी व्यक्त की. वहीं स्थानीय लोग भी घटना से आक्रोशित थे. कहा कि सुनसान स्थान पर झाड़ियां रहेगी तो लोग पेशाब करेंगे ही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .