Dhanbad News : कतरास-नावागढ़ सड़क मार्ग के खरखरी ईदगाह मैदान के समीप टोटो वाहन व कार की सीधी भिड़त हो गयी, जहां टोटो में सवार दूधमुंहे बच्चे के साथ दो महिला सहित टोटो चालक जख्मी हो गया. चालक के सिर में गंभीर चोटें आयी है. बताया जाता है कि रविवार की दोपहर में महेशपुर बस्ती की दो महिलाएं अपने दुधमुंहे बच्चों के साथ टोटो में सवार होकर नावागढ़ जा रही थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर से टोटो में सवार सभी लोग उछलते हुए सड़क किनारे गिर गये. दोनों महिला व बच्चों को आंशिक चोटें आयी है, जबकि टोटो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना मिलते ही मधुबन पुलिस उक्त स्थल पहुंची और जख्मी चालक को कतरास के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. महिला के परिजन महेशपुर बस्ती से पहुंचकर अपने साथ ले गये. टोटो चालक ने अपना नाम गोपाल व कतरास टेंपो स्टैंड का रहने वाला बताया. कार चालक खरखरी नारायण धौड़ा का मंजय पासवान है. स्थानीय लोगों के अनुसार नारायण धौड़ा में शनिवार को शादी समारोह में रात जगने के कारण कार चालक को झपकी आ जाने से घटना हो गयी. मधुबन पुलिस ने टोटो व कार को जब्त कर लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें