पहाड़ों पर ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए जिला पर्यटन विभाग एडवेंचर स्पोर्ट्स व ट्रेकिंग रूट तैयार करेगा. इसके तहत जिला पर्यटन विभाग द्वारा वन विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था, जिस पर वन विभाग ने मंजूरी देते हुए जिला पर्यटन विभाग को ट्रेकिंग रूट की सहमति देते हुए पत्र जारी किया है. वन विभाग द्वारा टुंडी प्रखंड के राजाबांध से छोटानागपुर तक साढ़े चार किलोमीटर व छोटानागपुर से कारीहीर तक साढ़े चार किलोमीटर तक ट्रेकिंग रूट का आवंटन किया गया है. जिला पर्यटन नोडल पदाधिकारी उमेश लोहरा ने बताया कि वन विभाग द्वारा ट्रेकिंग रूट की मंजूरी दे दी गयी है. इसमें किसी तरह का निर्माण कार्य करने की मनाही है. अब पर्यटन विभाग प्रस्तावित ट्रेकिंग रूट का निरीक्षण किया जायेगा. इसके बाद काम शुरू होगा व लोग ट्रेकिंग करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें