टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक गुरुवार को नगर आयुक्त रवि राज शर्मा की अध्यक्षता में हुई. इसमें अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला दुकानदार उपार्जन संघ के सचिव, रोजी-रोटी रोजगार समिति के सचिव, आशा किरण युवा संस्था के सचिव, नगर मिशन प्रबंधक उपस्थित थे. फुटपाथ विक्रेता को व्यवस्थित करने व चुनाव से संबंधित योजना के बारे में विचार विमर्श किया गया. टाउन वेंडिंग कमेटी के फुटपाथ विक्रेताओं के 12 प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए 55 वार्डों को 12 जोन में विभक्त करके जोन के अनुसार मतदान कराने का निर्णय लिया गया. 12847 पीएम स्व निधि ऋण प्राप्त वेंडरों का फिर से जांच कर निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल करने का निर्देश दिया गया. कोहिनूर मैदान वेंडिंग जोन में अलग-अलग कैटेगरी के पथ विक्रेता को चिह्नित कर व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया. डीआरएम मोड़ से रणधीर वर्मा चौक तक नो वेंडिंग जोन में अतिक्रमण अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. कोहिनूर मैदान स्थित वेंडिंग जोन में जाने वाले रास्ते का चौड़ीकरण करने के लिए नियमानुसार कार्रवाई करने, कोहिनूर वेंडिंग जोन में वेंडरों को दुकान लगवाने का निर्देश दिया गया. झरिया सब्जी मंडी को बनियाहिर वेंडिंग जोन में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें