यात्रीगण कृपया ध्यान दें! मई में झारखंड होकर चलने वाली ये एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहां देखें पूरी सूची

Train cancelled In Jharkhand : धनबाद होकर चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन मई के माह में रद्द कर दिया गया है. साथ ही वास्को द गामा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी. इसकी लिस्ट जारी कर दी गयी है.

By Sameer Oraon | April 9, 2025 10:12 AM
an image

धनबाद : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे पर नागपुर डिवीजन में राजनांदगांव‐कलुमना तीसरी लाइन के काम के सिलसिले में गोंदिया स्टेशन पर कई कार्य होने हैं. इस वजह से धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेगी. एक मई को ट्रेन संख्या 17005 हैदराबाद‐रक्सौल साप्तहिक एक्सप्रेस, चार मई को हैदराबाद प्रस्थान करने वाली 17006 रक्सौल‐हैदराबाद साप्तहिक एक्सप्रेस, 29 अप्रैल को ट्रेन संख्या 17007 सिकंदराबाद‐दरभंगा एक्सप्रेस, दो और छह मई को 17008 दरभंगा‐सिकंदराबाद एक्सप्रेस, दो मई को ट्रेन संख्या 17321 वास्को द गामा‐जसीडीह साप्तहिक एक्सप्रेस, पांच मई को ट्रेन संख्या 17322 जसीडीह‐ वास्को डी गामा साप्तहिक एक्सप्रेस, तीन मई को 13425 मालदा टाउन‐सूरत एक्सप्रेस और पांच मई को ट्रेन नंबर 13426 सूरत‐मालदा टाउन एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

Also Read: झारखंड में आंधी-तूफान के साथ बारिश, गरज के साथ वज्रपात, IMD का येलो अलर्ट

परिवर्तित मार्ग से चलेगी वास्को द गामा एक्सप्रेस

सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर नवीनीकरण कार्य के कारण ट्रेनों का का परिचालन प्रभावित रहेगा. रेलवे की ओर से इसकी सूचना जारी की गयी है. दक्षिण मध्य रेलने ने ट्रेन संख्या 17321/17322 वास्को डीगामा–जसीडीह–वास्को द गामा के मार्ग परिवर्तित किया गया है. नौ मई को ट्रेन नंबर 17321 वास्को द गामा–जसीडीह साप्तहिक एक्सप्रेस सुबह 4:30 बजे वास्को डा गामा से प्रस्थान करेगी, रात 11:30 बजे चर्लापर्ली पहुंचेगी. वहां से 11:40 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 07:10 बजे जसीडीहपहुंचेगी.12 मई को ट्रेन नंबर17322 जसीडीह वास्को द गामा साप्तहिक एक्सप्रेस जसीडीह से दोपहर 01:10 बजे प्रस्थान करेगी. चार्लपल्ली में शाम 06:15बजे पहुंचेगी. दोपहर 2:55 बजे वास्को द गामा पहुंचेगी. इन ट्रेनों के निर्धारित ठहरावों पर समय में कोई परिवर्तन नहीं होगा.

Also Read: झारखंड पेयजल विभाग के अधिकारियों ने दिया बड़े खेल को अंजाम, रिटायर कर्मी के पे-आईडी से होती रही पैसों की निकासी

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version