PHOTOS: धनबाद की ऐसी ट्रेन, फटी सीट पर बैठने को विवश यात्री, गंदगी की भरमार, पानी भी नहीं
Train of Dhanbad: धनबाद से बांकुड़ा जाने वाली एकमात्र मेमू ट्रेन में यात्री फटी सीट पर यात्रा करने के लिए विवश हैं. ट्रेन में न पानी होता है, न साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाता है. पूरी ट्रेन में गंदगी रहती है. प्रभात खबर टीम ने यात्रियों की शिकायत पर धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर धनबाद-बांकुड़ा मेमू का हाल देखा. ट्रेन की क्या हालत थी, तस्वीरों में आप भी देख लीजिए.
By Mithilesh Jha | May 6, 2025 6:20 AM
Train of Dhanbad: धनबाद स्टेशन से बांकुड़ा जाने वाली एक मात्र मेमू ट्रेन में न पानी होता है और न ही साफ शौचालय है. सीटों की स्थिति इतनी खराब है यात्री इसपर मन मसोसकर ही बैठते हैं. पूरी ट्रेन में गंदगी फैली रहती है. इसपर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. यात्रियों की शिकायत पर प्रभात खबर टीम ने सोमवार को धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन संख्या 68088 धनबाद-बांकुड़ा मेमू का हाल देखा. ट्रेन की हालत यात्रियों के कहे अनुसार ही थी. ट्रेन के हर कोच का इमरजेंसी खिड़की को वेल्डिंग कर पूरी तरह बंद कर दिया गया था.
ट्रेन में नल व बेसिन है, पर पानी नहीं
ट्रेन में हर दो से तीन कोच के बाद एक शौचालय, नल व बेसिन है. लेकिन कोच में पानी नहीं आ रहा था. प्रभात खबर की टीम ने नलों को चालू करने का प्रयास किया, लेकिन किसी में एक बूंद भी पानी नहीं आया. बेसिन और शौचालय इतने गंदे थे कि इन्हें इस्तेमाल तक नहीं किया जा सकता था. ट्रेन में तीन से चार पंखे खराब थे. वहीं फर्श पर गंदगी बिखरी थी. झाड़ू तक नहीं लगा हुआ था. इसी गंदगी के बीच यात्री बैठे हुए थे.
फटी हुई हैं ट्रेन की दर्जनों सीटें
ट्रेन के दर्जनों सीटें फटी हुई हैं. कुछ सीटों पर लगायी गयी चिप्पी भी निकल गयी है. सीट का गद्दा पुरी तरह से खराब हो गया है. वह बाहर निकल रहा है. बावजूद इसके इसी ट्रेन में यात्रा करने को लोग विवश हैं. क्योंकि धनबाद से बांकुड़ा के लिए एकमात्र यही सीधी ट्रेन है.
सप्ताह के सातों दिन धनबाद जंक्शन से बांकुड़ा के लिए यह ट्रेन चलती है. धनबाद से दोपहर 2:25 बजे खुलने वाली यह ट्रेन 19 स्टेशन व हॉल्ट पर रूकते हुए शाम 6:20 बजे बांकुड़ा पहुंचती है. धनबाद से बांकुड़ा का किराया 60 रुपये है. इस ट्रेन में अधिकांश स्टूडेंट व जरूरी काम से धनबाद आने वाले यात्री सफर करते हैं.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .