– हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों का परिचालन किया जाना है. मंगलवार को इसका ट्रायल किया गया. धनबाद रेल मंडल के मानपुर से प्रधानखंता तक 200 किमी रेल मार्ग पर 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से स्पीड ट्रायल हुआ. इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने ऑसिलेशन माॅनिटरिंग सिस्टम (ओएमएस) कार से पटरियों पर प्रभाव, ट्रेन के ज्यादा हिलने की समस्या जैसी दिक्कतों को रिकार्ड किया. बुधवार को धनबाद के प्रधानखंता से मानपुर तक 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से स्पीड ट्रायल होगा. दो दिनों तक दोनों दिशाओं में ट्रायल के बाद तीन अप्रैल को परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर ट्रैक को दुरुस्त किया जाएगा. चार अप्रैल को पूर्व मध्य महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह धनबाद से मानपुर तक 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से स्पीड ट्रायल करेंगे. उनके साथ मुख्यालय के अन्य अधिकारियों के साथ धनबाद डीआरएम भी मौजूद रहेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें