एसएनएमएमसीएच प्रबंधन ने लंबे समय से एक पद पर कार्यरत आधा दर्जन कर्मियों का टेबल ट्रांसफर किया है. सोमवार को इससे संबंधित निर्देश जारी कर दिया गया है. तबादला किये गये कर्मियों में विभिन्न विभागों में आउटसोर्स पर कार्यरत टाइपराइटर, ऑफिस बॉय आदि शामिल हैं. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए यह कदम उठाया गया है. कुछ कर्मियों द्वारा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की शिकायत भी अस्पताल प्रबंधन को मिल चुकी है. सूत्रों के अनुसार लंबे समय से एक जगह पर कार्यरत अन्य कर्मियों की सूची भी तैयार की जा रही है. जल्द ही उनका भी टेबल ट्रांसफर होगा.
संबंधित खबर
और खबरें