Dhanbad News : सदर अस्पताल में टीबी मरीजों का इलाज प्रभावित, एमडीआर जांच के लिए सीबी नेट मशीन खराब

दो माह से बैट्री खराब होने से सीबी नेट से जांच बंद, वैकल्पिक व्यवस्था के तहत ट्रूनेट मशीन से एमडीआर की हो रही जांच

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 5, 2025 12:38 AM
an image

केंद्र और राज्य सरकार ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) के उन्मूलन को लेकर विभिन्न कार्यक्रम चला रही है. केंद्र सरकार ने 2026 तक टीबी की बीमारी को खत्म करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. धनबाद में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से टीबी मरीजों की एमडीआर जांच बुरी तरह प्रभावित है. सदर अस्पताल में दो माह से सीबी नेट जांच मशीन खराब है. इस मशीन के जरिए टीबी के मरीजों की मल्टी ड्रग रेजिस्टेंट (एमडीआर) जांच होती है. दो माह से मशीन की बैट्री खराब होने के कारण एमडीआर जांच बंद कर दी गयी है. सदर अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि दो माह पहले मशीन की बैट्री खराब हुई है. इसको लेकर कई बार स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा गया. अबतक बैट्री उपलब्ध नहीं करायी गयी है. बैट्री के बिना मशीन ऑन ही नहीं हो पा रही है.

वैकल्पिक व्यवस्था के तहत ट्रूनेट से जांच, रिपोर्ट से चिकित्सकों में असंतोष :

क्या है सीबी नेट मशीन :

सीबी नेट एक ऐसी मशीन है, जो टीबी (क्षय रोग) की जांच के लिए उपयोग की जाती है. इसमें खासकर मल्टी ड्रग रेजिस्टेंट (एमडीआर) टीबी की जांच होती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार यह मशीन टीबी के कीटाणुओं की पहचान करती है और यह भी बताती है कि वे किन दवाओं के प्रति प्रतिरोधी हैं. एमडीआर टीबी एक खतरनाक प्रकार का टीबी है, इसके कीटाणु कई दवाओं के प्रतिरोधी होते हैं.

दवा का असर पता लगाने के लिए होती है एमडीआर जांच :

वर्जन

डॉ चंद्रभानु प्रतापन,

सीएस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version