Dhanbad News : आसनबनी में रैयत किसानों के साथ अधिग्रहित जमीन पर कब्जा के दौरान पुलिस प्रशासन एवं सेल कंपनी के लोगों द्वारा ग्रामीणों के साथ की गयी मारपीट के विरोध में शनिवार को सोनोत संथाल समाज ने बलियापुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस अवसर पर लोगों ने बलियापुर हाइस्कूल मैदान से रैली निकाली, जो बलियापुर बाजार चौक होते हुए प्रखंड कार्यालय तक पहुंची. रैली में शामिल लोग हरवे हथियार से लैस थे. रैली बलियापुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष पहुंची और धरना में तब्दील हो गयी. यहां आयोजित सभा में समाज के केंद्रीय संयोजक रमेश टुडू ने कहा कि क्षेत्र के आदिवासी एवं मूलवासियों की जमीन इसके पूर्व भी डीवीसी एवं सिंदरी फैक्ट्री के लिए अधिग्रहण किया जा चुका है. जो भी जमीन बची है, उसे भी अधिग्रहण कर लोगों को भूमिहीन बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. कहा कि अपनी जमीन की रक्षा करने गये रैयतों के साथ बेरहमी से पिटाई की गयी, जो निंदनीय है. मौके पर अनिल टुडू, राजेन्द्र किस्कू, समीर मुर्मू, सोनाराम मुर्मू, शंभु टुडू, नुनूलाल टुडू, प्रवीण हांसदा, सोनाराम, उर्मिला देवी, बुधनी देवी, पूजा देवी, सुचित्रा मुर्मू, सुहागी देवी, नरेश हेंब्रम, महालाल हांसदा, अमृत महतो, सुनील सोरेन, अनीता मुर्मू, कृष्णा दां आदि शामिल थे. आदिवासियों ने मुख्यमंत्री के नाम चार सूत्री स्मार पत्र बलियापुर के बीडीओ को सौंपा. अध्यक्षता राजेन्द्र किस्कू व जबकि संचालन नुनूलाल हेंब्रम ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें