बीसीसीएल पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौंरा फोर ए पैच से मंगलवार की रात कोयला लोडिंग कर निकले दो हाइवा सुदामडीह पांच नंबर रेलवे साइडिंग के बजाये चेक पोस्ट पार कर बलियापुर पहुंच गया. इसकी सूचना मिलते ही सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र प्रसाद राउत व बलियापुर थानेदार आशीष भारती ने दोनों हाइवा को जब्त कर लिया है. हाइवा जेएच 02 एएक्स- 3702 व जेएच 02 एजेड 8773 पर 20-20 टन कोयला लदा है. पुलिस ने दोनों हाइवा के चालक व खलासी से कागजात मांगा तो, कागजात नहीं दिखाया. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें