Dhanbad News : सेल टासरा के कर्मियों के लिए आवास निर्माण को लेकर आसनबनी मौजा की अधिग्रहीत जमीन को कब्जा को लेकर विरोध कर रहे रैयतों की पिटाई करने वाले दो कर्मियों को बलियापुर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार 22 वर्षीय नवीन शर्मा एवं 24 वर्षीय दीपक कुमार सेल टासरा की आउटसोर्सिंग कंपनी केटीएमपीएल के कर्मी हैं. दोनों को जेल भी भेज दिया गया. इससे पहले कंपनी के अन्य दो कर्मी मनीष जाट एवं अर्जुन सोनी ने धनबाद न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था. सभी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. इसकी जानकारी सोमवार को सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने बलियापुर थाना में दी. सनद रहे कि 11 जुलाई को विरोध कर रहे रैयतों पुलिसकर्मियों के साथ-साथ केटीएमपीएल के कर्मियों ने लाठीचार्ज किया था. उसमें कई महिला- पुरुष घायल हो गये थे. मामले को लेकर सरिसाकुंडी की महिला उर्मिला देवी ने बलियापुर थाना में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस घटना के खिलाफ लगातार आंदोलन किया जा रहा है. टुंडी व सिंदरी विधायक मामले को सीएम से भी मिले थे. आमसभा में नेताओं ने चेतावनी भी दी थी. प्रेसवार्ता के दौरान बलियापुर थाना में एसडीपीओ श्री सत्यम के साथ थाना प्रभारी आशीष भारती एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें