Dhanbad News : बरवाअड्डा से अवैध बालू लदे दो वाहन जब्त

Dhanbad News : बरवाअड्डा थाना में केस दर्ज, दोनों के चालक को भेजा जेल

By MANOJ KUMAR | July 23, 2025 8:18 PM
an image

Dhanbad News : एसडीएम राजेश कुमार के नेतृत्व में मंगलवार की देर रात बरवाअड्डा क्षेत्र में खनिजों के अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया गया. मौके पर डीएमओ रितेश राज तिग्गा, खान निरीक्षक बसंत उरांव व खान निरीक्षक सुमित प्रसाद भी मौजूद थे. जांच अभियान के दौरान जीटी रोड किसान चौक के समीप से अवैध बालू लदे दो 407 वाहन जेएच 01डी 9309 व जेएच 09 के 7958 एवं दोनों वाहनों के चालक मकरूद्दीन अंसारी एवं सिराज अंसारी (दोनों घुरनी बेड़ा-थाना पूर्वी टुंडी निवासी) को पकड़ कर बरवाअड्डा पुलिस को सौंप दिया गया. इस संबंध में खान निरीक्षक सुमित प्रसाद के आवेदन पर थाना में वाहन मालिक, चालक व अज्ञात लोगों के खिलाफ बिना परिवहन चालान के बालू के अवैध रूप से खरीद-ब्रिकी करने का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार चालक कमरुद्दीन अंसारी व सिराज अंसारी को जेल भेज दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version