Dhanbad News : दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से अग्नि प्रभावित सिदपोकी बस्ती में कई घरों में दरार पड़ने के साथ बस्ती के अगल- बगल की जमीन धंसने लगी है. भूमिगत आग बेकाबू हो गयी है. इससे लोगों को काफी परेशानी बढ़ गयी है. बस्ती में लोगों का रहना मुश्किल हो गया है. स्थिति ऐसी है कि किसी क्षण घर गोफ में समा जायेंगे. ग्राम देवता मंदिर का आधा हिस्सा गोफ में समा गया है. ग्रामीण अनहोनी को लेकर भयभीत हैं. केशरगढ़ से मधुबन जाने वाली सड़क जो थोड़ी बहुत बची हुई थी, वह आग और पानी की चपेट आकर पूरी धंस गयी. प्रबंधन ने किसी तरह ओबी डाल कर धंसी सड़क पर उठ रही आग की लपटों को बंद कर दिया है. भारी वाहन के लिए यह रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. विस्थापित संघर्ष मोर्चा केशरगढ़ के अध्यक्ष दिवाकर महथा एवं बस्ती के करमा रवानी ने ब्लॉक प्रबंधन को बस्ती की भयावह स्थिति से अवगत कराया है.
संबंधित खबर
और खबरें