Dhanbad News: आज व कल होगी निर्बाध बिजली-पेयजल की आपूर्ति

जेबीवीएनएल तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से समस्या के समाधान के लिए जारी किये गये अधिकारियों के नंबर.

By ASHOK KUMAR | March 14, 2025 12:08 AM
an image

धनबाद.

होली के दिन, शुक्रवार व शनिवार को जिले में निर्बाध बिजली व पानी की आपूर्ति होगी. जेबीवीएनएल तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से इसकी तैयारी की गयी है. जेबीवीएनएल के महाप्रबंधक अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि होली को लेकर सभी डिवीजन व सब डिवीजन के अधिकारियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति का निर्देश दिया गया है. किसी तरह की खराबी आने पर हर सेक्शन में तीन शिफ्ट में टीम की तैनाती का निर्देश दिया गया है. विभाग की ओर से अलग-अलग सब स्टेशनों के अधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. संबंधित अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी जारी किये गये हैं.

तय समय पर होगी जलापूर्ति

होली में सुचारू रूप से जलापूर्ति के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से तैयारी की गयी है. सभी जलमीनारों से तय समय पर जलापूर्ति का निर्देश जारी किया गया है. किसी तरह की पेयजल समस्या आने पर उपभोक्ता विभाग के कॉल सेंटर के नंबर 9234389777 पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं निगम निगम की ओर से जारी टोल फ्री नंबर 18008904160 पर संपर्क कर पेयजल संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

हीरापुर, हाउसिंग कॉलोनी, भिस्तीपाड़ा- 9431135840

पुराना बाजार, मनईटांड़, धनसार, गोधर- 9431135847भूली, नावाडीह, बिनोद बिहारी चौक- 9431135839

गोविंदपुर- 9431135823, 9431135846, 9431135849बरवाअड्डा-9431135824, 9431135848

मुगमा, शिवलीबाड़ी- 9431135821, 9431135843चिरकुंडा-9431135822, 6203502938, 9431135845

मुकुंदा, बलियापुर – 9431135831, 6205736450सिंदरी, चासनाला – 9431135830

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version