बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कसियाटांड़ में ग्रामीणों ने गुरुवार को विनायक कोल ट्रेडिंग कंपनी के डिपो में जमकर हो, हंगामा व तोड़फोड़ की. नाराज ग्रामीणों ने कोयला लदे ट्रक संख्या बीआर 02 जीए 9983 व एक जेसीबी के शीशे तोड़ दिये और टायर की हवा निकाल दी. बाद में उसमें आग भी लगा दी. वहीं डिपो में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया. सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. कहा लिखित शिकायत करें, कार्रवाई होगी.
सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त होने तक जारी रहेगा आंदोलन
ट्रांसपोर्टर ने की लूटपाट की शिकायत
दूसरी तरफ, विनायक कोल ट्रेडिंग के पार्टनर संजय सिंह ने बरवाअड्डा थाना में आवेदन देकर गांव के शिवपूजन गोप, भीम मास्टर, टिकट महतो, रथु गोप, रंगलाल महतो, दिगंबर महतो, मंटू गोप, रथु महतो समेत अज्ञात 50 लोगों के खिलाफ डिपों में लूटपाट व तोड-फोड़ करने का आरोप लगाया है. कहा है कि उपरोक्त सभी लोग लाठी, डंडे, फरसा व हथियार से लैस होकर आये और एक गाड़ी व जेसीबी में तोड़फोड की. चालक पर लाठी, डंडे से हमला कर दिया. फिर गोट का ताला तोडकर अंदर प्रवेश कर गये और डिपो में रखे गये सामान चौकी, फ्रीज व बर्तन तोड़ दिए. इसके बाद एक लैपटॉप व ढाई लाख रुपये लूट लिये. फिर बोरियों में भरकर कोयला लूटकर चलते बने. कुछ दिन पूर्व डिपो के मालिक डाॅ श्रीकृष्णा सिंह को शिवपूजन गोप ने 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी थी, नहीं देने पर जान से मारने व बिजनेस बंद कर देने की धमकी दी थी. इस संबंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने कहा कि शिकायत मिली है. जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है