Dhanbad News: गर्भ में शिशु की मौत पर नर्सिंग होम में हंगामा

धनसार स्थित चक्रवर्ती नर्सिंग होम में रविवार को गर्भ में ही शिशु की मौत को लेकर परिजनों ने हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने व अन्य आरोप लगाये.

By ASHOK KUMAR | May 5, 2025 12:47 AM
feature

धनबाद.

धनसार स्थित चक्रवर्ती नर्सिंग होम में रविवार को गर्भ में ही शिशु की मौत को लेकर परिजनों ने हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने, डेथ सर्टिफिकेट देने से इनकार करते हुए उनलोगों को जबरन अस्पताल से बाहर निकाल देने का आरोप लगाया. मनईटांड़ पानी टंकी के निवासी प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी सुनीता देवी का इलाज चक्रवर्ती नर्सिंग होम से ही चल रहा था. 29 अप्रैल को पेट में दर्द की शिकायत पर अस्पताल जांच के लिए ले गये. तब डॉक्टर ने सिर्फ दवा व इंजेक्शन देकर डिस्चार्ज कर दिया. कहा कि डिलीवरी की संभावित तिथि 10 मई है. दवा लेने के बाद से धीरे-धीरे महिला के गर्भ में बच्चे की हलचल कम हो गयी. शनिवार को जब बच्चे की हलचल पूरी तरह बंद हो गयी तब परिजनों ने डॉक्टर से बात की. डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल आने की सलाह दी. रविवार को जब परिजन अस्पताल पहुंचे तब डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड कराया. बताया कि गर्भ में ही शिशु की मौत गयी है. इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गये और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया.

पहले जांच होती तो बच सकती थी बच्चे की जांच

परिजनों ने कहा कि अगर पहले ही जांच कर ली जाती तो बच्चे की जान बच सकती थी. परिजनों ने जब मृत बच्चे का डेथ सर्टिफिकेट व डिस्चार्ज रिपोर्ट मांगा, तो डॉक्टरों ने न सिर्फ इंकार कर दिया बल्कि परिजनों को अस्पताल से बाहर निकालने की कोशिश की. पुलिस की धमकी भी दी.

डॉ डी चक्रवर्ती, अस्पताल संचालक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version