Dhanbad News: मरीज की मौत के बाद एसएनएमएमसीएच में हंगामा,
Dhanbad News: इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप, डॉक्टरों से अभद्रता
By MANOJ KUMAR | March 24, 2025 1:37 AM
Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच में इलाजरत महिला मरीज की मौत होने के बाद रविवार की रात परिजनों ने गायनी विभाग में जमकर हंगामा किया. आक्रोशित परिजनों ने गायनी विभाग के चिकित्सकों के साथ अभद्रता भी की. सूचना पर पहुंची सरायढेला पुलिस ने किसी तरह समझा बुझा कर मामला शांत कराया. बाद में मृतका के परिजन शव को अपने साथ लेकर चले गये. अस्पताल के गायनी विभाग में लगभग दो घंटे तक हंगामा चलता रहा. इससे अस्पताल में अन्य मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
क्या है मामला :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .