एसएनएमएमसीएच के गायनी विभाग में दो दिन के नवजात की मौत होने पर मंगलवार को परिजनों ने हंगामा किया. परिजनों ने स्वास्थ्यकर्मियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. नवजात के पिता पूर्वी टुंडी निवासी उमा मंडल ने बताया कि दो दिन पूर्व पत्नी रूपा देवी ने एसएनएमएमसीएच के गायनी विभाग में बच्चे को जन्म दिया. सोमवार की रात बच्चे को सांस लेने में कुछ परेशानी हुई. स्वास्थ्यकर्मियों ने बच्चे को एक इंजेक्शन दिया. इसके कुछ घंटे बाद बच्चा नहीं उठा. पूछने पर स्वास्थ्यकर्मियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. हंगामा की सूचना पर पहुंचे होमगार्ड के जवानों ने आक्रोशित परिजनों को शांत कराया. बाद में परिजन नवजात का शव लेकर चले गये. पूरे मामले में अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि जन्म के बाद से ही बच्चा गंभीर था. परिजनों को बच्चे को रिम्स लेकर जाने को कहा गया, लेकिन वह तैयार नहीं हुए. लापरवाही का आरोप पूरी तरह गलत है.
संबंधित खबर
और खबरें