लगातार हो रही बारिश से सब्जियों की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है. बारिश के कारण खेतों से मंडियों तक सब्जियों की आपूर्ति प्रभावित हो रही है. इसका सीधा असर थोक और खुदरा बाजार पर पड़ा है. धनबाद सहित आसपास के इलाकों में टमाटर,नेनुआ, भिंडी, परवल, लौकी, करेला जैसी हरी सब्जियां महंगी हो गई हैं. इससे आम लोगों के बजट पर असर पड़ रहा है. पिछले 10 दिनों में टमाटर की कीमत 40 से बढ़कर 50-60 रुपये प्रति किलो पहुंच गयी है. भिंडी 40 रु, परवल 60 रु और करेला 60 रु प्रति किलो बिक रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है. इससे खेतों में ही लगभग फसल गल गयी है. बैंगलुरु, राजयपुर, नासिक से टमाटर, खीरा, फुलगोभी, धनिया पत्ता आ रहा है. इसके अलावा बंगाल से भी हरी सब्जी आ रही है. एक तो उत्पाद कम है, ऊपर से ट्रांसपोर्टेशन चार्ज भी लग रहा है. लिहाजा हरी सब्जी महंगी हो गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें