Dhanbad News : नेशनल डॉक्टर्स डे पर वेणु मंडल मेमोरियल फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से डॉ शिव प्रसाद राय, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कृष्णा अग्रवाल व डॉ जयेश प्रसाद को अंग वस्त्र , पुष्प गुच्छ व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. सभी चिकित्सकों ने रोगी व चिकित्सक के संबंध को और मजबूत करने पर बल दिया. समाजसेवी पिनाकी राय ने कहा कि भारत जैसे देश में डॉक्टरों की सामाजिक जिम्मेदारी को लोग भगवान जैसा मानते हैं. मौके पर मालांच कर (मिनचू) , कलाकार संजय पंडित, एडवोकेट सुशांत बनर्जी ( मिलन) , संदीप धीवर, श्रीधर ओझा आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें