Dhanbad News: जब्त दस्तावेजों की विजिलेंस टीम कर रही जांच
Dhanbad News: इसीएल की हड़ियाजाम कोलियरी में फर्जी हाजिरी बनाने का मामला
By OM PRAKASH RAWANI | June 1, 2025 12:50 AM
Dhanbad News: इसीएल की हड़ियाजाम कोलियरी में फर्जी हाजिरी बनाने का मामलाDhanbad News: इसीएल मुगमा क्षेत्र की हड़ियाजाम कोलियरी से शुक्रवार को जब्त दस्तावेजों की विजिलेंस टीम जांच कर रही है. विजिलेंस टीम कोलियरी कार्यालय के कई दस्तावेजों को जब्त कर अपने साथ ले गयी. हाजिरी खाता का जेरोक्स कर टीम ले गयी है. कुछ ओरिजिनल पेपर एवं खाता बही भी साथ ले गयी है.
कोलियरी कर्मी ने की थी विजिलेंस से शिकायत
इस संबंध में प्रबंधन सूत्रों के अनुसार कोलियरी में कार्यरत कुछ कर्मियों ने विजिलेंस से शिकायत की थी. शिकायत में कहा है कि कोलियरी के सरफेस एवं अंडरग्राउंड में जितने मजदूरों की हाजिरी बनती है, उसमें मात्र 30 से 40 प्रतिशत कर्मी ही काम करते हैं. अन्य लोग हाजिरी बनकर चले जाते हैं. शिकायत पर विजिलेंस टीम ने 27 नंबर खदान के अलावा कुहूका वीटी पंप, हड़ियाम मैगजीन घर सहित पोद्दारडीह स्थित रानी तालाब, जहां से पानी की सप्लाई होती है वहां जाकर जांच की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .