Dhanbad News : कमारडीह एवं लछुरायडीह पंचायत के बादलपुर एवं लखनपुर के बीच शुक्रवार की देर रात बिजली तार चोरी करते ग्रामीणों ने चोरों को देख लिया. चोरों ने तार को ले जाने के लिए उसे बंडलों में बांध लिया था. इसी बीच कुछ ग्रामीणों को इस बात की भनक लगी, तो हो हल्ला किया. इधर, पकड़े जाने के भय से चोर बिजली के कटे तार और अपनी दो बाइक छोड़ कर भाग गये. सूचना पर टुंडी पुलिस घटनास्थल सुबह पहुंची और कटे तार तथा दोनों बाइक डब्ल्यूबी 38पी/9319 और जेएच 10एक्स 9323 को जब्त कर लिया.
संबंधित खबर
और खबरें