Dhanbad News : चैतूडीह कोलियरी में कार्य कर रही डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ लकड़का लाल धौड़ा एक नंबर के ग्रामीणों ने कतरास थाना में शिकायत दी है. आरोप लगाया है कि आउटसोर्सिंग परिसर में झारखंड मुक्ति मोर्चा के लगाये गये झंडे को आउटसोर्सिंग कंपनी के कहने पर असामाजिक तत्वों द्वारा उखाड़ कर फेंक दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि पुनर्वास के बगैर कंपनी द्वारा घेराबंदी किये कांटा तार के अंदर काम नहीं करने देंगे. इसको लेकर आउटसोर्सिंग परिसर में झंडा गाड़ा गया था. लेकिन कंपनी ने उसे हटवा दिया. धमकी दी कि दोबारा झंडा लगाने का प्रयास किया, तो गोली और बम चलायेंगे. ग्रामीणों ने अजय, धर्मेंद्र, श्रवण समेत 15-20 अज्ञात पर आरोप लगाया है. शिकायत करने वालों में निरंजन भुइयां, सत्येंद्र कुमार, शिवनंदन कुमार, राजेश भुइयां, विजय भुइयां, मुकेश कुमार, विनोद भुइयां आदि शामिल हैं. इस संबंध में कतरास थानेदार असित कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत की जांच-पड़ताल की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें