Dhanbad News: बलियापुर अंचल के आसनबनी मौजा में सेल टासरा के प्रस्तावित करीब 42 एकड़ भूमि अधिग्रहण के विरोध में रविवार को सरिसाकुंडी गांव में ग्रामीणों ने आम सभा की. अध्यक्षता मुखिया रंगा किस्कू ने व संचालन अमृत महतो ने किया. सभा में आसनबनी, सरिसाकुंडी, कालीपुर आदि गांवों के सैकड़ों लोगों के अलवे क्षेत्र के अनेक पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद थे. रैयत व ग्रामीणों ने अपनी खेती योग्य भूमि के किसी भी हाल में अधिग्रहण नहीं करने देने की बात कही.
ग्रामीणों ने कहा – जान दे देंगे, पर जमीन नहीं देंगे
रैयत-ग्रामीणों का एक स्वर से कहना था जान देंगे पर जमीन नहीं. कह कि ग्रामीण इसके पूर्व भी डीवीसी से विस्थापन की मार झेल चुके हैं. बची हुई खेती योग्य जमीन के भी अधिग्रहण से रैयत-किसान भूमिहीन हो जाएंगे और भुखमरी के शिकार होंगे. इस दौरान ग्रामीणों ने सेल प्रबंधन के विरुद्ध आर-पार की लड़ाई की बात कही. वक्ताओं में आशीष महतो, मुखिया उत्तम चौबे, पूर्व मुखिया दिनेश सरखेल, आजाद हांसदा, अधिवक्ता निताई रवानी, राहुल महतो, सुनील मांझी, रवि मरांडी, राबड़ी देवी, सुकुरमनी देवी, विजय सोरेन, विक्रम सोरेन, सोनाराम महतो, निर्मल महतो, सहदेव मांझी आदि उपस्थित थे. दूसरी ओर सेल के अधिकारियों ने कहा कि सेल के प्रोजेक्ट के लिए अधिकांश रैयतों ने जमीन भी दी है. इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. स्थानीय रैयतों को हर तरह की सुविधा दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है