धनबाद नगर निगम द्वारा भागाबांध पेटिया बस्ती जोड़िया के समीप सीएंडडी वेस्ट प्लांट निर्माण (कचड़ा डंपिंग) का कार्य शुक्रवार को ग्रामीणों ने रोक दिया. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए निगम कर्मी वापस लौट गये. इस दौरान ग्रामीणों और निगम कर्मियों के बीच जमकर नोकझोंक हुई. वहीं सूचना पाकर भागाबांध समेत आस पास कई थानों की पुलिस पहुंची. ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी. ग्रामीणों का कहना है कि शहरी क्षेत्र के भवन व अन्य निर्माण के दौरान निकलने वाले कचरे का निष्पादन से क्षेत्र में प्रदूषण फैलेगा. इससे गंभीर बीमारियों से ग्रसित होना पड़ेगा. जिस जमीन पर प्लांट का निर्माण कराया जा रहा है, वह रैयती है.
संबंधित खबर
और खबरें