Dhanbad News : कांड्रा चासनाला के ग्रामीणों ने सेल ईडी व सीजीएम कार्यालय के समक्ष बुधवार को प्रदर्शन किया. चासनाला कोलियरी एवं टासरा प्रोजेक्ट में प्रावधान के अनुसार 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों के नियोजन समेत पांच सूत्री मांग को लेकर ग्रामीण आंदोलनरत हैं. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रबंधन को एक ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों ने कहा है कि 15 दिनों में उनकी मांगों पर पहल नहीं हुई, तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे. प्रदर्शन से पूर्व कांड्रा चासनाला बस्ती के ग्रामीणों ने कांड्रा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर से बाइक जुलूस निकाला. मौके पर कुमार महतो ने कहा कि सेल चासनाला ग्रामीणों की जमीन पर है. चासनाला कोलियरी को बंद करने की साजिश सफल नहीं हो पायेगी. मौके पर ग्रामीणों में अजित महतो, कुमार महतो, संजू महतो, प्रकाश महतो, विशाल महतो, किशोर महतो, सितम महतो, उदय गोराई, प्रिंस मंडल, प्रशांत मंडल, संजय महतो,बलराम महतो, अमित महतो, उमेश महतो, समीर महतो, शिबू गोराई, राजू गोराई, कंचन महतो, संजीव महतो, मानिक महतो आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें