गोंदूडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में देखा गया हिंसक वन्य पशु अबतक वन विभाग की पकड़ से बाहर है. उसे पकड़ने के लिए वन विभाग की ओर से गोंदूडीह के अलग-अलग गांव में कैंप किये हुए है. गोंदूडीह ओपी क्षेत्र के वृंदावन इक्को रेस्टोरेशन पार्क में बुधवार को लगाये गये पिंजरे में रखे गए मांस के टुकड़े को खाने के लिए कोई वन्यजीव 24 घंटे बाद भी नहीं पहुंचा.इस बीच बीसीसीएल के एक पदाधिकारी ने तेंदुए की एक तस्वीर आउटसोर्सिंग कर्मी द्वारा खींचकर भेजने की बात बतायी. इसकी जांच करने के बाद कर्मी का फोन बंद मिला.उप परिसर पदाधिकारी महावीर गोराई ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा नेट से फोटो डाउनलोड कर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने की सूचनाएं भी प्राप्त हो रही है. लोगों से अपील है कि लोग सतर्कता बरतें, लेकिन सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलायें. बता दें कि तीन दिन पूर्व गांव क लोगों ने हिंसक वन्यपशु को देखा है. अलग-अलग गांवों में कई बार उसे देखा जा चुका है. इससे ग्रामीण खौफ में है. ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग के रेंजर आरके सिंह ने अधिकारियों की टीम को गोंदुडीह स्थित विभिन्न गांवों में नियुक्त किया है. आर के सिंह के अनुसार हिंसक वन्यपशु को पकड़ने के लिए टीम द्वारा लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें