Dhanbad News : मैथन व पंचत डैम में लगातार बढ़ रहा है जलस्तर, सतर्कता बढ़ी

Dhanbad News : मैथन व पंचत डैम में लगातार बढ़ रहा है जलस्तर, सतर्कता बढ़ी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 11, 2025 2:05 AM
an image

Dhanbad News : लगातार हो रही बारिश से मैथन डैम एवं पंचेत डैम में पानी का जमाव काफी तेजी से हो रहा है. गुरुवार को पानी का लेबल मैथन डैम में पानी का लेबल 469.78 फीट मापी गयी. मैथन डैम में इनफ्लो 12679 एकड़ फीट जबकि मैथन डैम में आउटफ्लो 19681 एकड़ फीट है. वहीं पंचेत डैम पानी का लेबल 404.49 फीट है. डैम में इनफ्लो 69534 एकड़ फीट है जबकि आउटफ्लो 61224 एकड़ फीट है. मैथन डैम का एक गेलरी खोला गया है. लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मैथन डैम एवं पंचेत डैम के निचले इलाके में रहने वाले लोगों को सचेत किया गया है. दोनों डैम की स्थिति पर केंद्रीय जल आयोग नजर बनाए हुए है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version