मेंटेनेंस को लेकर डीवीसी द्वारा मैथन में की जा रही बिजली कटौती का असर शहरी जलापूर्ति पर पड़ने लगा है. मैथन स्थित इंटकवेल की बिजली घंटों गुल रहने से रविवार को मोटर बंद रहा. ऐसे में धनबाद के भेलाटांड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंचा. इससे शहर के छह जलमीनारों से रविवार को जलापूर्ति पूरी तरह ठप रही. इनमें धोवाटांड़, गांधी नगर, भूदा, स्टीलगेट, भूली व हिल कॉलोनी जलमीनार शामिल है. इन जलमीनार से जुड़े उपभोक्ता रविवार को बूंद-बूंद पानी के लिए तरस गये. पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के अनुसार सोमवार तक डीवीसी ने मैथन में कटौती की घोषणा की गयी है. सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक डीवीसी द्वारा मैथन स्थित इंटकवेल की बिजली काटी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें