Dhanbad News: भौंरा पंप हाउस व मोहलबनी श्मशान घाट डूबा, जलापूर्ति ठप
Dhanbad News: तेनुघाट डैम से पानी छोड़ने से दामोदर का जलस्तर डेंजर लेबल पर पहुंचा
By OM PRAKASH RAWANI | June 21, 2025 12:24 AM
Dhanbad News: चार दिनों से हो रही बारिश तथा तेनुघाट डैम का सभी 10 गेट खोले जाने के बाद गुरुवार की रात अचानक दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ कर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. दामोदर नदी उफान मार रही है. बीसीसीएल पूर्वी झरिया क्षेत्र भौंरा गौरखूंटी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का बाइक्वार्टर स्थित दामोदर नदी का पंप हाउस, मोहलबनी श्मशान घाट डूब गया है. भौंरा पंप हाउस में 150 एचपी के पंप व स्टार्टर डूबने से जलापूर्ति बाधित है. इसके कारण शुक्रवार की सुबह भौंरा व मोहलबनी की करीब 50 हजार की आबादी को पानी नहीं मिला. नदी में संप हाउस क्षतिग्रस्त हो गया है.
समय रहते कर्मियों ने नदी से नहीं उठाया पंप
लोगों का कहना है कि चार दिनों से हो रही बारिश के बावजूद पंप हाउस के अधिकारियों व कर्मियों ने समय पर दामोदर नदी स्थित पंप हाउस से पंप नहीं उठाया. जिसके कारण पंप व स्टार्टर नदी में डूब गया है. इसके चलते जलापूर्ति बाधित है.
नगर निगम के बर्निंग जोन में लोग कर रहे दाह संस्कार
दामोदर का जलस्तर बढ़ने से मोहलबनी श्मशान घाट, कई यात्री शेड, ग्रीन पार्क व मंदिर की सीढ़ी आदि डूब गये हैं. इसके कारण शव लेकर दाह-संस्कार करने आये लोग परेशान दिखे. लोग नगर निगम के बर्निंग जोन में शव का दाह संस्कार कर रहे हैं.
झरिया व पुटकी क्षेत्र में जलापूर्ति प्रभावित
क्या कहते हैं अधिकारी
आशुतोष राणा, जेई जमाडा :
बीके पांडेय, बीके पांडेय, पीओ, भौंरा कोलियरी :
दामोदर नदी का जलस्तर कम होने के बाद ही भौंरा व मोहलबनी इलाके में जलापूर्ति बहाल हो पायेगी. फिलहाल वैकल्पिक तौर पर एक पंप को ऊपर में लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .