धनबाद के पॉश इलाकों में शुमार सहजानंद नगर में जल जमाव की समस्या विकराल होती जा रही है. मामूली बारिश में भी सड़कें तालाब बनती जा रही हैं. इसी समस्या को लेकर शुक्रवार को नगर निगम की जांच टीम मौके पर पहुंची. जांच के दौरान पता चला कि क्षेत्र में पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है. इलाके के अधिकतर लोगों ने अपने मकानों के आगे चहारदीवारी बनाकर पूरी जमीन घेर ली है. नाला बनाने के लिए कहीं रास्ता नहीं छोड़ा गया है. निगम अधिकारियों के अनुसार जल निकासी बाधित होने का मुख्य कारण यही है. टीम ने सहजानंद नगर की छह बहुमंजिला इमारतों की जांच की और उनके मालिकों से जमीन के कागजात और नक्शा की मांग की है. नगर निगम अब सभी संबंधित भवन मालिकों को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है. बिल्डिंग बायलॉज के तहत निर्माण हुआ है या नहीं, इसकी जांच होगी. यदि किसी भी इमारत में अनियमितता पायी गयी, तो अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या पहली बार नहीं हुई है. हर वर्ष बारिश में उन्हें जल जमाव का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है. नगर निगम का कहना है कि नक्शे और बायलॉज के मिलान के बाद नाले का रास्ता निर्धारित कर निर्माण कराया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें