गोविंदपुर में चल रहे जीटी रोड अधूरे चौड़ीकरण कार्य के कारण हल्की बारिश होने पर भी सड़क पर पानी जमा हो जाता है. दोनों सर्विस लेन कीचड़मय हो जाती है, लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. जीटी रोड पर विभिन्न स्थानों में मामूली काम शेष रह गये हैं. सामाजिक संस्था नागरिक समिति अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने कहा कि जल्द निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया, तो बरसात में जीटी रोड की स्थिति नारकीय हो जायेगी. मामूली बारिश में भी सरकारी अस्पताल के आगे सड़क पर पानी जम जाता है. बाजार इलाके में भी मुख्य सड़क पर पानी जम जा रहा है. बैंक ऑफ बड़ौदा के पास सर्विस लेन में नाली का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है. इससे दुर्घटनाएं होती हैं.
संबंधित खबर
और खबरें