Dhanbad News : गोविंदपुर में अधुरे जीटी रोड चौड़ीकरण कार्य ने बारिश में बढ़ायी परेशानी

सड़क पर जमा हो रहे बारिश के पानी से आवागमन मुश्किल, घरों और संस्थानों में घुस रहा पानी

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 26, 2025 12:39 AM
feature

गोविंदपुर में चल रहे जीटी रोड अधूरे चौड़ीकरण कार्य के कारण हल्की बारिश होने पर भी सड़क पर पानी जमा हो जाता है. दोनों सर्विस लेन कीचड़मय हो जाती है, लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. जीटी रोड पर विभिन्न स्थानों में मामूली काम शेष रह गये हैं. सामाजिक संस्था नागरिक समिति अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने कहा कि जल्द निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया, तो बरसात में जीटी रोड की स्थिति नारकीय हो जायेगी. मामूली बारिश में भी सरकारी अस्पताल के आगे सड़क पर पानी जम जाता है. बाजार इलाके में भी मुख्य सड़क पर पानी जम जा रहा है. बैंक ऑफ बड़ौदा के पास सर्विस लेन में नाली का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है. इससे दुर्घटनाएं होती हैं.

इन जगहों पर भी है समस्या :

ऊंची नालियों के कारण सड़क पर ठहर जाता है बारिश का पानी :

कोट

प्रमोद कुमार,

परियोजना निदेशक, एनएचएआइ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version