Weather Alert: धनबाद में आज से बदलेगा मौसम, बारिश के साथ वज्रपात की आशंका, येलो अलर्ट

Weather Alert: मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 20 से 22 फरवरी तक मौसम में बदलाव दिखेगा. आज बुधवार से आसमान में बादल छाए रहेंगे. 20 फरवरी से हल्की बारिश के आसार हैं. वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

By Guru Swarup Mishra | February 19, 2025 4:45 AM
feature

Weather Alert: धनबाद-झारखंड के धनबाद जिले में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. 20 से 22 फरवरी तक यह बदलाव दिखेगा. आज बुधवार से आसमान में बादल छाने रहेंगे. 20 फरवरी से हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इस बाबत मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों ने खराब मौसम रहने पर सुरक्षित स्थान पर ठहरने की अपील की है.

हल्की बारिश के साथ वज्रपात की आशंका


मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 20 फरवरी से हल्की बारिश हो सकती है. वज्रपात होने की भी आशंका है. तापमान में परिवर्तन का दौर शुरू हो गया है. तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है.

20 से 22 फरवरी तक मौसम में बदलाव दिखेगा


मौसम विभाग की मानें तो 20 से 22 फरवरी तक मौसम में बदलाव देखा जायेगा. मंगलवार को अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन में लोग धूप से बचते दिखे. शाम होने के बाद हवा में हल्की नमी देखी गयी.

पूरे राज्य में एक साथ बारिश नहीं होगी-अभिषेक आनंद


मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार पूरे राज्य में एक साथ बारिश नहीं होगी. बल्कि अलग-अलग जिलों में अलग-अलग समय में बारिश हो सकती है. कई जिले में सिर्फ मेघ गर्जन और वज्रपात हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village Story: झारखंड के एक गांव का नाम था काफी आपत्तिजनक, बताने में आती थी शर्म, लोग उड़ाते थे मजाक

ये भी पढ़ें: झारखंड में मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा करनेवालों पर एक्शन, पश्चिम बंगाल के यूसुफ और सूफानी खातून पर FIR दर्ज

ये भी पढ़ें: Dhanbad News: ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर नहीं है अपडेट तो बढ़ेगी परेशानी, जल्द ऐसे कर लें ये काम

ये भी पढ़ें: JAC Board Exam 2025: झारखंड में मैट्रिक की परीक्षा देता फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार, एग्जाम हॉल में ऐसे हुआ शक

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version