Dhanbad News : एमपीएल में पहली बार पवन वेग मापी प्रणाली स्थापित

Dhanbad News : एमपीएल में पहली बार पवन वेग मापी प्रणाली स्थापित

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 23, 2025 2:06 AM
feature

Dhanbad News : एमपीएल में पहली बार पवन वेग मापी प्रणाली स्थापित की गयी. यह एक अद्भुत तकनीकी पहल है. पवन वेग मापी प्रणाली (एनिमोमीटर सिस्टम) हवा की गति की निगरानी करने में सक्षम है. इसके साथ ही इमेल अलर्ट की तकनीक भी इजाद की गयी. इससे हवा की गति अधिक होने पर या पूर्व निर्धारित सीमाओं से अधिक हवा की गति होने पर संबंधित कर्मियों को इमेल अलर्ट के माध्यम से सूचना मिल जायेगी. इस अभिनव अवधारणा से सुरक्षा और संचालन को बल मिलेगा. इस प्रणाली का उद्घाटन एमपीएल एसएलटी द्वारा गुरुवार को किया गया. एमपीएल के सीइओ जगमीत सिंह सिद्धू ने एसएलटी की इस पहल की सराहना करते हुए ऐसे नवाचारी विचारों को लागू करने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा एसएलटी की यह पहल प्रशंसनीय है. यह प्रणाली दर्शाती हैं कि तकनीक का उपयोग करके हम अपने संचालन को और भी बेहतर बना सकते हैं. एसएलटी में एमपीएल के सीएमओ शुभ्रा सुंदर चटर्जी, विद्युत अभियंता प्रमुख संजय कुमार,ऑपरेशन हेड प्रवीण बी राउत, आइएमडी हेड सुरोध डे, विकास राय, सुगाता देवनाथ, विश्वजीत बेरा आदि शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version