Dhanbad News : स्वास्थ्य सेवा से लेकर मुख्य संचालन तक महिलाएं शीर्ष पर : सीएमडी

बीसीसीएल ने स्वास्थ्य सेवा और तकनीक के क्षेत्र में महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए दो नयी पहल की शुरुआत की है.

By ASHOK KUMAR | July 16, 2025 2:26 AM
an image

धनबाद.

बीसीसीएल ने स्वास्थ्य सेवा और तकनीक के क्षेत्र में महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए दो नयी पहल की शुरुआत की है. इस क्रम में कोयला नगर स्थित अस्पताल में पहली बार पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित सामान्य कार्य पाली शुरू की गयी है. इसमें महिला डॉक्टर, नर्स और सहायक स्टाफ तैनात हैं. इसी तरह एलइडी और सौर उपकरणों की मरम्मत के लिए एक तकनीकी केंद्र की भी शुरुआत की गयी है, जिसे पूरी तरह से महिला टेक्नीशियनों द्वारा संचालित किया जा रहा है. यह केंद्र पारंपरिक रूप से पुरुष प्रधान तकनीकी कार्यों में महिलाओं की भागीदारी का प्रतीक है.

सीएमडी ने किया उद्घाटन

इनका उद्घाटन मंगलवार को बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने कंपनी के निदेशक मंडल और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया. इस अवसर पर सीएमडी श्री दत्ता ने कहा कि यह पहल महिलाओं के लिए समान अवसर और नेतृत्व को बढ़ावा देने के बीसीसीएल के निरंतर प्रयासों का प्रतिबिंब है. स्वास्थ्य सेवा से लेकर मुख्य संचालन तक महिलाएं तेजी से शीर्ष पर हैं और संगठन के भविष्य को आकार दे रही हैं. कोयला नगर अस्पताल की इस नयी पहल का नेतृत्व डॉ पूनम दुबे और डॉ वंदना ठाकुर जैसी वरिष्ठ महिला अधिकारियों ने किया, जो बीसीसीएल के स्वास्थ्य सेवा संचालन में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं. इसके साथ ही बीसीसीएल के केंद्रीय अस्पताल (सीएचडी) को हाल ही में गुणवत्ता प्रबंधन और व्यावसायिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिए दोहरे आइएसओ प्रमाणपत्र भी प्राप्त हुए हैं, जो संस्था की सेवा गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं. महिला टेक्नीशियनों द्वारा संचालित तकनीकी केंद्र वर्तमान में इएंडएम विभाग की सात महिला कर्मियों द्वारा चलाया जा रहा है, जो एलइडी लाइटों, सौर उपकरणों और अन्य गैजेट्स की मरम्मत का कार्य संभाल रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version