कंपनी में निवेश के नाम पर महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. दहुआटांड़ की पूजा देवी, प्रियंका देवी, पायल देवी समेत अन्य महिलाओं ने धनसार थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पीड़ित महिलाओं ने बताया कि प्रकाश मोदी, रणवीर मोदी और रवि चंद्रवंशी ने वर्ष 2023 में हिमालयन इंटरप्राइजेज के नाम से एक निवेश कंपनी खोली. इन लोगों ने पूजा देवी के साथ अन्य महिलाओं से संपर्क कर राशि जमा करने पर हर माह 5200 रुपये भुगतान करने की बात बतायी. पूजा देवी ने बताया कि वह अपने पति से छुपा कर रखे पैसे और अपने गहने बेच कर कुल 90 हजार रुपये अलग-अलग किश्तों में उन लोगों को दिये. इसके अलावा अन्य तीन महिलाओं ने 40-40 हजार रुपये का भुगतान किया. इसी प्रकार से क्षेत्र की कई महिलाओं को भी निवेश के नाम पर जाल में फंसाया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि जब वे निर्धारित राशि मांगने लगीं, तो उन्हें टालमटौल कर घुमाया गया. महिलाओं को शक हुआ, तो वे अपना पैसा लेने कंपनी के कार्यालय पहुंची, तो उनके साथ गलत व्यवहार किया गया. कुछ महिलाओं ने उपरोक्त तीनों लोगों पर उनके साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. धनसार पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें