पुटकी. धनबाद-बोकारो सड़क पर करकेंद नेहरू पार्क के पास अंडर पास निर्माण कार्य रविवार से शुरू हो गया है. गोपालीचक कोलियरी फायर पैच के एसएनआर आउटसोर्सिंग के ओबी को पैच ए के फेज थ्री में गिराने के लिए अंडरपास निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए बीसीसीएल की ओर से पथ निर्माण विभाग से पत्राचार किया गया था. निर्माण कार्य के लिए राशि भी जमा की गयी थी. अंडर पास पर करीब 13 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत आयेगी. साइट इंचार्ज संजय सिंह ने बताया कि कार्य तीन माह में पूर्ण होने की संभावना है. सड़क की खुदाई शुरू कर दी गयी है. सड़क तल से सात मीटर गहरा व तल से दो मीटर ऊंचा पिलर बनाकर स्लैब डाला जायेगा. मुख्य सड़क को निर्माण स्थल के पहले दोनों छोर को ब्लॉक कर दिया गया है. दोनों छोर पर बने डायवर्सन से वाहन गुजर रहे है.
संबंधित खबर
और खबरें