Dhanbad News : ब्लॉक दो क्षेत्र के जमुनिया कोलडंप में लोकल सेल मजदूरों की तीन सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को बीसीकेयू के बैनर तले मजदूरों की आमसभा कोलडंप में हुई. अध्यक्षता बलदेव वर्मा ने किया. मुख्य अतिथि विधायक व यूनियन के महामंत्री अरूप चटर्जी से मजदूरों ने तीन सूत्री मांगों का निष्पादन कराने की गुहार लगायी. मजदूरों ने बताया कि यहां कार्यरत 54 दंगल के मजदूरों को नियमित ट्रक लोडिंग नहीं मिलने से भूखमरी के कगार पर हैं. 4200 टन डीओ रहने के बावजूद प्रबंधन द्वारा कोयला उपलब्ध नहीं करा रहा है. विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि यहां के माननीयों के इशारे पर मजदूरों पर शोषण हो रहा है. मजदूरों का हक और अधिकार छीना जा रहा है. कहा कि मजदूरों की मांगों को लेकर जल्द ही प्रबंधन से वार्ता करेंगे. रंगदारी हरहाल में बंद करायी जायेगी. मौके पर हलधर महतो, जेके झा, बैजनाथ यादव, इंदल कुमार, शिवशंकर यादव, प्रताप वर्णवाल, सीताराम कर्मकार, देवानंद राजभर, दिलीप नोनिया, आशीष राय, नकुल महतो, काशी तुरी, त्रिवेणी चौहान, निमाई रजवार, सत्येंद्र यादव, रामलाल यादव, अवधेश यादव, किशन चौहान, झारखंडी रजक, यमुना दास, हरि गोप, प्रदीप रजक, विजय चौहान, सुखदेव चौहान, साधुजी, झपसी नोनिया आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें