Dhanbad News: बिना पुलिस सत्यापन के जिले में काम कर रहे हजारों मजदूर
धनबाद जिले में हजारों मजदूर बिना पुलिस सत्यापन के काम कर रहे हैं. इन मजदूरों की जांच और सत्यापन न होने से यह पता नहीं चल पा रहा है कि वे कौन हैं और उनकी पृष्ठभूमि क्या है.
By ASHOK KUMAR | June 12, 2025 1:45 AM
धनबाद.
धनबाद जिले में हजारों मजदूर बिना पुलिस सत्यापन के काम कर रहे हैं. इससे सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर खतरा बढ़ गया है. इन मजदूरों की जांच और सत्यापन न होने से यह पता नहीं चल पा रहा है कि वे कौन हैं और उनकी पृष्ठभूमि क्या है. मजदूरों के पुलिस सत्यापन से न केवल सुरक्षा में सुधार होगा, बल्कि अपराध पर भी अंकुश लगेगा.
कई प्रदेश के मजदूर धनबाद में करते हैं काम
नये बसने वाले क्षेत्र को बनाते हैं निशाना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .