Home झारखण्ड धनबाद ढुलू समर्थक ने एसएसपी को आवेदन देकर खुद को बताया निर्दोष

ढुलू समर्थक ने एसएसपी को आवेदन देकर खुद को बताया निर्दोष

0
ढुलू समर्थक ने एसएसपी को आवेदन देकर खुद को बताया निर्दोष

लोयाबाद

. एकड़ा निवासी विधायक ढुलू महतो समर्थक दिनेश रवानी ने एसएसपी को आवेदन देकर कहा कि केंदुआडीह थाना क्षेत्र में रागिनी सिंह समर्थक सुजीत केवट के साथ हुई मारपीट में उसका और उसके छोटा भाई राजेश रवानी की कोई संलिप्तता नहीं है. पुलिस निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई करे. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि जिस वक्त घटना घटी है, उस समय दोनों भाई घर में थे, जो उसके घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है. मारपीट की घटना की जानकारी उसे सोशल मीडिया से हुई थी. सुजीत केवट ने मनगढ़ंत आरोप लगा कर दोनों भाइयों को फंसाया है. प्रशासन उचित जांच कर उन उन्हें दोषमुक्त करे. मालूम हो कि 23 अप्रैल को सुजीत केवट को अगवा कर उसे बुरी तरह से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. सुजीत ने इसका आरोप विधायक समर्थकों पर लगाया है.

फरार आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाया :

तेतुलमारी. ईस्ट बसुरिया ओपी पुलिस ने जीआर संख्या 1275/15 के मामले में वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त ईस्ट बसुरिया सेक्टर 2 निवासी सोहन बाउरी, पिता विजय बाउरी के आवास पर जाकर शुक्रवार को इश्तेहार चिपकाया. मौके पर पुअनि दुर्गेश कुमार सिंह, तुरन टोपनो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version